बुधवार, 18 दिसंबर 2019

अद्भुत सौंदर्य स्थल:झारा लावा जलप्रपात

प्रकृति की गोद में बसे दंतेवाड़ा जिले में कई ऐसे झरने हैं,जो दुर्गम मार्गों के कारण अाज भी गुमनाम बने हुए हैं.ऐसा ही एक प्यारा सा झरना है-झारा लावा जलप्रपात.
  
दंतेवाड़ा बैलाडीला मार्ग पर धुरली गाँव से दाईं ओर बासनपुर मार्ग है.धुरली-बासनपुर मार्ग से लगभग 8 किलोमीटर के सफर तथा उसके बाद 5 किलोमीटर पहाड़ की खड़ी चढ़ाई के पश्चात् आप झारा लावा जल प्रपात पहुँच जाते हैं.दरअसल झारा लावा एक गाँव है,जिससे इसका नाम झारा लावा जलप्रपात है.इस झरने का वेग अत्यंत प्रचंड है,तथा इसकी जलधारा भीषण गर्जना के साथ प्रवाहित होती है.बताया जाता है जलप्रपात के ऊपर विशाल मैदानी स्थल स्थित है.साथ ही वहाँ 11वी-12 वीं शताब्दी का शिवलिंग भी स्थापित है.

  झारा लावा गाँव की हरी-भरी पहाड़ियाँ,पक्षियों का मधुर कलरव,और झरने का सौंदर्य व उसके झर-झर की ध्वनि तन-मन को अद्भुत आनन्द से भर देती है.
 इस सुंदर जल प्रपात तक पहुँचना बड़ा ही कठिन है,ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए कि सैलानी यहाँ आसानी से पहुँच सकें और इस प्रपात के दिव्य सौंदर्य के दर्शन कर सकें.

(लिंक के लिए राकेश कुमार मंडावी बचेली सैलानी बचेली/जानकारी के लिए पत्रकार बंधु-शैलेंद्र ठाकुर दैनिक भास्कर दन्तेवाड़ा/और छायाचित्र के लिए शहनवाज़ खान आप सभी का धन्यवाद आभार)

✍अशोक कुमार नेताम

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...