गुरुवार, 5 अप्रैल 2018

||दो चीजें||

दो चीजें,एक शिक्षा-दूसरा शराब.
एक अच्छी और दूसरी खराब.

एक कराती विकास.
दूसरे से होता विनाश.

मानव को कठिन परिस्थियों में,संभाल लेती है.
शिक्षा हर समस्या का,समाधान निकाल लेती है.

नशा गिराता है मानव को पतन के गर्त में.
फँसा रहता वह सदा,विपत्तियों के आवर्त में.

शिक्षा को अपने जीवन से जोड़ें
शराब को सदा-सदा के लिए छोड़ें.

-अशोक नेताम

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...