सोमवार, 27 अप्रैल 2020

भृंगराज

दो-तीन दिन की आड़ में हो रही हल्की बारिश के चलते आजकल खेतों में कई प्रकार की वनस्पतियाँ उग आईं हैं.उनमें से एक ये  घास है,जो चौड़े घास के साथ जमीन पर फैली है तथा इसके एकदम पतले डंठल ऊपर की ओर उठे हैं,जिसमें सफेद-पीले बड़े ही खूबसूरत फूल लगे हैं.सैकड़ों फूल हवा के साथ लहराते दिख रहे हैं.

हमारी माँ चारे काटने के साथ इसे भी हाथों से खींचकर जमा कर रही हैं,क्योंकि बैल इसे बड़े चाव से खाते हैं.ये क्या है?पूछने पर वो कहती हैं कि ये "लाटा" यानी कि एक तरह का खरपतवार है.वैसे ये भृंगराज है.जिसे घमरा भी कहा जाता है.प्राय: बालों के पोषण के लिए प्रयोग होने वाले उत्पादों में इसके तेल का प्रयोग किया जाता है.
आपको इसके औषधीय प्रयोग संबंधी कई तरह की जानकारियाँ इन्टरनेट व यू ट्यूब पर बड़ी आसानी से मिल जाएँगी.

यू ट्यूब की एक लिंक हम भी साझा कर ही देते हैं.

https://youtu.be/px35I_SvkR0

अशोक कुमार नेताम

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...