सोमवार, 3 अप्रैल 2017

||शब्दों का खेल निराला||

कुछ दिन पहले मैंने माँ के मुंह से एक वाक्य सुना-"आउर के  ठगुन खाद लो प्रापत नी दय",यानी कि किसी को लूटकर कमाया गया धन साथ नहीं देता.
मुझे जानकर बड़ा आश्चर्य हुआ कि हल्बी बोली में भी प्राप्त जैसा हिन्दी शब्द मिला हुआ है.

वास्तव में हिंदी के कई शब्द हमारी बोली-भाषा में इस तरह मिले हुए हैं,कि कभी-कभी उनका प्रयोग करते हुए हम आशंकित रहते हैं कि यह स्थानीय बोली का शब्द है या हिंदी का.

आज मैं आप सबके लिए लेकर आया हूं कुछ ऐसे ही शब्द.

वैसे मैं भी कोई भाषा का जानकार नहीं हूं,मुझसे भी उच्चारण,व्याकरण और वर्तनी संबंधी कई गलतियां होती रहती हैं.लेकिन आज मेरा मन किया कि मैं इस पर एक लेख लिखूँ.
मैंने कुछ प्रयास किया है,जो आप सब की सेवा में प्रस्तुत है.

1.खोली(कक्ष)सुनने पर यह हल्बी या छत्तीसगढ़ी का शब्द लगता है किंतु यह है हिंदी.फिल्म अमर अकबर अंथोनी में तो एक गीत भी है-"रुप महल प्रेम गली खोली नंबर 420."

2.भात (पका हुआ चावल) भात कहने पर यह हल्बी शब्द प्रतीत होता है.लेकिन भात का अर्थ होता है उबला या पका हुआ चावल.

3.फनस(कटहल) तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में अरण्यकांड के एक प्रसंग में  मुनि सुतीक्षण के पुलकित शरीर के की तुलना कटहल के फल से करते हुए लिखा  है-"पुलक  सरीर पनस फल जैसा."

4.आया(पालने वाली) प्राय: यह शब्द भी हल्बी प्रतीत होता है किंतु आया का अर्थ है दूध पिलाने वाली या बच्चे का पालन पोषण करने वाली.

5.रूख(पेड़) रुख शब्द का अर्थ  हिंदी में भी पेड़ होता है.

6.सुआ(तोता) यह शब्द हल्बी व छत्तीसगढ़ी में प्रयुक्त किया जाता है जिसका अर्थ है तोता.

7. मरनहार(जिसकी मृत्यु होती हो)हल्बी में इसे मरनाहार कहा जाता है जिसका मतलब है जो मरणशील हो.

8.सुरती(तंबाकू) यह हल्बी शब्द हल्बी प्रतीत होता है पर इसका मतलब तंबाकू होता है.मैंने एक लेख में पढ़ा था कि सूरत शहर से इसका संबंध होने के कारण इसका एक नाम सुरती भी है.

9.बेर(देरी) मैंने एक शब्दकोश में पढ़ा है कि बेर शब्द का प्रयोग हिंदी में भी देरी के लिए किया जाता है.जबकि यह शब्द हल्बी वह छत्तीसगढ़ी में ज्यादा प्रयुक्त होता है.

10.मूसर(मूसल) मुसल शब्द का उपयोग हल्बी में मूसर के रूप में क्या जाता है.जिसका अर्थ होता है धान कुटाई करने का एक उपकरण.

11. बाबा(बूढ़ा) बाबा शब्द भी हिंदी का है पर इसका उपयोग हल्बी में पिताजी के लिए किया जाता है.इस का वास्तविक अर्थ होता है बूढ़ा व्यक्ति या जिसके बाल पक गए हों.

12. बाट(रास्ता) छत्तीसगढ़ी व हल्बी में रास्ता के लिए बाट शब्द का प्रयोग किया जाता है जो हिंदी शब्दकोश में भी मिलता है.

13.केंस(केश) केश यानि की बाल शब्द का उपयोग हल्बी में केंस के रूप में क्या जाता है.

14.देंह(शरीर) हल्बी में शरीर को देंह कहते हैं जो वास्तव में देह है.

15.रकत(रक्त)हल्बी में लहू को रकत कहा जाता है.

16. नख (नाखून) छत्तीसगढ़ी व हल्बी में नाखून के लिए नख शब्द का प्रयोग किया जाता है.ये भी हिंदी  शब्द है.

17.पेटी (संदूक) पेटी भी हिंदी शब्द ही है.

18.डोंगर (पहाड़) डोंगर का अर्थ होता है छोटी पहाड़ी या टीला. हमारे छत्तीसगढ़ में तो डोंगर से जुड़े कई  स्थल हैं.जैसे डोंगरगढ़,सुरडोंगर,डोंगर आदि.

19.मीन (मछली) गोंडी में मीन का मतलब होता है मछली,जो कि हिंदी का एक शुद्ध शब्द है.

20.बीनना(इकट्ठा करना) छत्तीसगढ़ी में प्रयुक्त होने वाला यह शब्द स्थानीय प्रतीत होता है किंतु यह है हिंदी ही.जिसका अर्थ है एक एक कर उठाना,छाँटना या चुनना.

21.कुक्कुर (कुत्ता) प्रायः हल्बी में प्रयुक्त होने वाला यह संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब है श्वान या कुत्ता.

ये भी देखें
अंग्रेजी के कुछ शब्दों के अर्थ भी स्थानीय बोलियों में जरूर जान लें

अंग्रेजी में
Loan= ऋण.
Eighty=अस्सी.
Bus=बस,सवारी गाड़ी.
Look=देखो.
Pen=कलम,लेखनी.

लेकिन

लोन= घर(गोंडी में)
एट्टी=बकरी(गोंडी में)
बस=बैठ,बैठो(हल्बी में)
लुक=छिप जाओ(हल्बी में)
पेन=देवता(गोंडी में)

एक बात और
प्रायः लोग जोखिम के लिए अंग्रेजी में रिक्स शब्द  का प्रयोग करते हैं जो  वास्तव में Risk रिस्क है.
साथ ही गाड़ी के इंजन ऑयल को  हम "आइल"कह देते हैं. पर वास्तव में वह Oil ऑयल है.

✍अशोक कुमार नेताम "बस्तरिया"
Email:-kerawahiakn86@gmail.com
📞9407914158

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...