बुधवार, 10 मई 2017

||कब आएगी अकल||

मानव,है मानव तू.
मानवता हिय धर.
अंत में पछताएगा,
नहीं तो रो-रोकर.

पाप करम छोड़ दे.
कुरीतियों को तोड़ दे.
किसी के तू काम आ जा,
मन प्रभु से जोड़ दे.

कौन है कहाँ से आया,
तू कर कभी विचार.
कर नित परसेवा,
परलोक सुधार.

अब तक न समझा.
फिर कब समझेगा?
आएगी कब अकल,
जिस रोज मरेगा?

✍अशोक नेताम"बस्तरिया"

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...