गुरुवार, 4 मई 2017

||बस इतनी सी गुजारिश||

न शोहरत,
न दौलत,मैं चाहूँ जमाने की.
न आरज़ू मुझे किसी,
आशियाने की.

न कुछ और,
मेरी है ख़्वाहिश.
है ऊपरवाले से,
बस इतनी सी गुजारिश.

कि और दो-चार साँसें जो,
बची हैं मेरी ज़िंदगी में.
वो गुजरें उनकी याद,
उनकी बंदगी में.

✍अशोक नेताम"बस्तरिया"

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...