शनिवार, 20 मई 2017

||आना मेरे गाँव में||

तुम्हारा तो है बसेरा,
वही शहर.
जहाँ कारखाने उगलते हैं,
रोज घातक जहर.

ओह वाहनों के,
वो कर्णभेदी कोलाहल.
दिखावे के चकाचौंध,
ईंट-पत्थरों के महल.

तुम्हारा तो रमता है,
मात्र भोग-विलास में मन.
तुम क्या जानो,
हमारा सादा-सरल जीवन.

आओ कभी बैठो,
इस मखमली नदी की रेत में.
आकर, बहाओ अपने साथ पसीना,
इस शुष्क-कठोर खेत में.

बस-कार में बहुत हुआ सफर,
तनिक नौका विहार कर लें.
इन नयनाभिराम दृश्यों को,
सदा के लिए नयनों में भर लें.

आओ कभी तो सुनाऊँ तुम्हें, 
कोयल-मैना-पपीहे की बोली.
चार,जामुन,आम,इमली से,
भर दूँ मैं तुम्हारी झोली.

क्या पता तुम्हें,है कितनी शीतलता,
इन पीपल-नीम की छाँव में.
यदि हो सके तो आना
कभी मेरे गाँव में.

मैंने तो कर दी है प्रेषित,
तुम तक अपनी अर्जी.
अब आओ कि न आओ,
वो है तुम्हारी मर्जी.

✍अशोक नेताम"बस्तरिया"
📞9407914158

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...