गुरुवार, 10 अगस्त 2017

||माँ की ममता को नहीं जाना||

माँ की ममता को,
मूरख मैंने नहीं जाना.
छोड़ माँ का द्वार मैंने,
अलग बनाया आशियाना.

अब छूट गया मिलना,
मां के हाथों से बना खाना.
शायद इसीलिए मैं आजकल,
जाता हूँ रोज दवाखाना.

भले कर ले दान लाखों करोड़ों का,
व्यर्थ है तेरा पुण्य कमाना.
ठुकराके उन्हें कर ले कितने भी सत्कर्म,
मिलेगा नहीं तुझे नरक में भी,कोई ठिकाना.

✍अशोक नेताम "बस्तरिया"

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...