शुक्रवार, 11 अगस्त 2017

||मिलन हो किस विधि||

एक बस तू सत्य है,
जगत सारा ये छल है.
पाप विष है,
तेरी कृपा गंगा जल है.

मुझे न मिले
खोजा तुम्हें दर-दर मैं.
मंदिर भटका,मस्जिद भटका,
झांका कभी न अंदर मैं.

दुखहर्ता,सुखकर्ता तुम,
तुम दीनबन्धु-दयानिधि.
मैं पातक,नित पाप में रत,
मिलन हो तुमसे किस विधि?

अशोक नेताम "बस्तरिया"

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...