बुधवार, 9 अगस्त 2017

||बेचारी इंग्लैंड की नारी||

मैं ठहरी बेचारी,
इंग्लैंड की नारी.
एक छत्तीसगढ़िया पे,
अपना दिल हारी.

सात समुंदर,
बहुत पीछे छोड़ के.
आ गई उसकी खातिर मैं,
सारी रस्में तोड़के.

कितने काम घर लिपाई-धान रोपाई,
पड़ गया मेरे हाथ में छाला.
बहा रही हूँ रोज पसीना,
तन हो रहा है मेरा काला.

इंटेलिजेंट को छोड़के,
टेटकू को बनाया दूल्हा.
रोती हूँ मैं दिन-रात,
फूँकती हूं अब चूल्हा.

काश कि पढ़ाई छोड़ कर मैंने,
फेसबुक-वाट्सएप न चलाया होता.
तो शायद मेरी जिंदगी में,
ऐसा खतरनाक मोड़ न आया होता.

✍अशोक नेताम "बस्तरिया"
ग्राम केरावाही(पुजारी पारा)
कोंडागांव छत्तीसगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...