गुरुवार, 22 जून 2017

||कटु सत्य ||

मानवीय गुणों  पर,
आज भी भारी है वर्ण.
उच्च पदों पर आसीन,
हैं अब भी सवर्ण.

योग्य हो शूद्रत्व का,
दंश झेल रहा कर्ण.
और पा जाता है कोई,
बैठे-बिठाए ही स्वर्ण.

धरती माँ का सेवक सोता,
बिछा भूमि पर पर्ण.
करे वह क्रंदन कितना भी,
सुनेगा कौन?सब हैं अकर्ण.

✍अशोक नेताम"बस्तरिया"
📞9407914158

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...