रविवार, 24 दिसंबर 2017

||प्रश्न-उत्तर||

प्रश्न:-

सुबह हो शाम हो,
या हो चिलचिलाती दोपहर.
हरदम सड़कों से उठती धूल,
मानो घोलती है सांसों में जहर.
आखिर है वो,
कौन सा शहर?

उत्तर:-

देखकर जिसकी दयनीय दशा,
फिर न मन करे जहाँ,रखने को पाँव.
ये तो कोई भी बता देगा,
कि उसका नाम है कोण्डागाँव.

अशोक नेताम "बस्तरिया"

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...