सोमवार, 27 फ़रवरी 2017

||गर्व मत करो||

गर्व मत करो क्योंकि,
तुम कुछ भी नहीं करते।

जो कुछ होता है,
वह उसके कारण होता है जिसे,
सब "ईश्वर" कहते हैं।

तुम्हारे के पूर्व भी
यह दुनिया चलती थी और कल
जब तुम नहीं रहोगे।
तब भी ये संसार चलता रहेगा।

तू बार-बार यहाँ आता रहेगा।
मानव धर्म निभाता रहेगा।

जीवन-मृत्यु तो सामान्य सी घटना है।
शरीर का  बनना और मिटना तो साधारण ही है।

इसलिए मनुष्य तू असाधारण बन।
क्योंकि तू महान कार्यों के लिए आया है।

रचनाकार:-अशोक"बस्तरिया"
✍kerawahiakn86@gmail.com
📞9407914158

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...