शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017

।।दुखद अतीत भूल जा।।

भूल यदि हो गई है कोई तुम से।
तो उसे तुम भूल जाओ।
वह तो एक सामान्य बात थी।
तुम मनुष्य हो और
हर मनुष्य गलती करता है।
तुम्हें अपनी गलती पर पछतावा है न?
फिर क्यों खराब कर रहे हो तुम।
अपना वर्तमान और भविष्य।
पीछे मत देखो,
पीछे अंधेरा है।
आगे बढ़ो,
आगे सवेरा है।
सामने उम्मीदें हैं,
सपने हैं।
जिन्हें बदलना है,
तुम्हें हकीकत में।
आगे जीवन है,
पीछे मृत्यु है।
क्या तुम मौत को चुनोगे?
या संघर्ष करके,
इस संसार के सिरमौर बनोगे।

रचनाकार:-अशोक "बस्तरिया"
✍kerawahiakn86@gmail.com
📞9407914158

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...