गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

।।मैं भटक गया हूँ।।

मैं अंधेरे में,
भटक गया हूं।
न चिराग कोई दूर तलक।
ना उम्मीद की कोई किरण।
मैं हताश-निराश।
किधर पूर्व,किधर पश्चिम।
कहां से चला कहां है मंजिल।
डर मन में घर कर रहा है।
आगे बढ़ूँ या रुक जाऊँ?
इंतजार में किसी के।
जो मुझे राह दिखाएगा।
दिया हाथों में लेकर।
मगर तब तक शायद,
सांसे ही ना बची रहें।
बेहतर है मैं खुद ही अपना दीपक बनूँ।

रचनाकार:-अशोक "बस्तरिया"
✍kerawahiakn86@gmail.com
Mob.9407914158

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...