गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

।।वो मेरे आधार हैं।।

उन पर मैं आश्रित हूं ,
वो मेरे आधार हैं।

सुमुख,सुंदर नयन-वर्ण,
नैनों में सम्मोहन है।
वो सद्गुण आगार हैं।
उन पर मैं आश्रित हूं ,
वो मेरे आधार हैं।

वे हैं तो सर्वस्व है।
नहीं तो कुछ भी नहीं,
बिन उसके जीवन बेकार है।
उन पर मैं आश्रित हूं ,
वो मेरे आधार हैं।

क्या राजा-रंक, दुर्जन-सज्जन,
उनके लिए सब एक समान।
वो सदैव उदार हैं।
उन पर मैं आश्रित हूं ,
वो मेरे आधार हैं।

उनके सम्मुख नतमस्तक सब,
कौन होता हूं मैं याचक?
जो भी दें स्वीकार है।
उन पर मैं आश्रित हूं ,
वो मेरे आधार हैं।

रचनाकार:-अशोक "बस्तरिया"
✍kerawahiakn86@gmail.com
📞9407914158

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...