गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

।।संसार माया है।।

किससे मोह लगा कर बैठा
खुद पर क्यों इतराया है।
जिस को तू अपना समझे
वह तो बस एक माया है।

मिल जाए कुछ खुश होता है।
खो जाए वह तू रोता है।
आभूषणों से नित सजाता
क्यों  क्षणभंगुर काया है।
जिस को तू अपना समझे
वह तो बस एक माया है।

मानव तन पा फूल गया तू।
अपना लक्ष्य भूल गया तू।
चौरासी लाख योनि पार कर
तू इस जग में आया है।
जिसको तू अपना समझे
वह तो बस एक माया है।

बन प्रभु भक्त, पर सेवा कर।
दया-प्रेम जल हृदय में भर।
मार सका है कौन उसे
जिस पर ईश्वर का साया है।
जिस को तू अपना समझे
वह तो बस एक माया है।

रचनाकार:-अशोक "बस्तरिया"
✍kerawahiakn86@gmail.com
Mob.9407914158

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...