गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017

।।मेरे करीब मत आओ।।

मेरे करीब मत आओ।
तुम जब मेरे करीब आते हो,
मैं अपने बीते दिनों को याद करता हूँ।
वह एक युद्ध था।
शायद पहला और अन्तिम युद्ध मेरे जीवन का।
मेरे भावभरे कागज,
मुझे वापस कर दिए गए।
मैंने वह पुल से नीचे फेंक दिया।
धीरे-धीरे लहराते और चक्कर लगाते हुए हवा में,
वे सरिता में समा गए।
और इस तरह मेरी भावनाओं का अन्त हो गया।
इसलिए मेरे करीब मत आओ।
मेरे करीब मत आओ।

रचनाकार:-अशोक "बस्तरिया"
E-mail:-kerawahiakn86@gmail.com
Mob.9407914158

कोई टिप्पणी नहीं:

चाटी_भाजी

 बरसात के पानी से नमी पाकर धरती खिल गई है.कई हरी-भरी वनस्पतियों के साथ ये घास भी खेतों में फैली  हुई लहलहा रही है.चाटी (चींटी) क...